कबाब खाना किसे पसंद नहीं होता. अगर आप नॉन वेज खाने का शौक रखते हैं तो कबाब की कितनी सारी वैरायटी का स्वाद आपने लिया होगा.
Pic Credit: Freepikअगर आपको भी नॉनवेज खानों का स्वाद पसंद आता है तो सभी तरह के कबाब आपको जरूर ट्राई करने चाहिए.
इफ्तार में आप तरह-तरह के कबाब से टेबल सजा सकते हैं. आइए देखते हैं सभी की रेसिपी.
देश-दुनिया में मशहूर लजीज टुंडे कबाब का स्वाद बहुत स्पेशल है. लखनवी रेसिपी जानने के लिए आप नीचे क्लिक कर सकते हैं.
इफ्तार में शामी कबाब जरूर सर्व करें. इनका स्वाद यकीनन सभी मेहमानों को जरूर पसंद आएगा.
मटन सींक कबाब तो हर किसी ने ट्राई किए होंगे. इफ्तार पार्टी में सभी के पसंदीदा मटन सींक कबाब जरूर ट्रा्ई करें.
अगर आप फिश खाने के शौकीन हैं तो लजीज ग्रिल्ड फिश कबाब जरूर ट्राई करें. इनका स्वाद आपको खूब पसंद आएगा.
मलाईदार, मसालेदार चिकन मलाई कबाब धनिया चटनी और प्याज के साथ मिल जाए तो बात ही अलग है. इफ्तार में इस खास डिश को जरूर सर्व करें.