इफ्तार में आप ब्रेड से तरह-तरह की डिशेज़ बना सकते हैं.
ब्रेड से बनी ये डिशेज़ आप आसानी से तैयार कर सकते हैं और स्वाद में यह लाजवाब हैं. आइए देखते हैं लिस्ट और उनकी रेसिपी.
ब्रेड के सेवन से हमें ऊर्जा मिलती है क्योंकि इसमें कार्बोहाइ़ड्रेट अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इफ्तार में आप इससे बनी कई चीजों खा सकते हैं.
चटनी के साथ इफ्तार में आप ब्रेड पकौड़ा बनाकर खा सकते हैं. स्वादिष्ट होने के साथ-साथ इसकी रेसिपी भी बेहद आसान है.
ब्रेड रोल को सॉस और हरी चटनी के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. वैसे को इसे आलू की मदद से तैयार किया जाता है लेकिन आप चाहें तो इसमें मनपसंद फिलिंग के साथ मनचाहा स्वाद पा सकते हैं.
ब्रेड के किनारों को फेंकने के बजाए आप उससे स्वादिष्ट टिक्की बना सकते हैं. चटनी के साथ इफ्तार में जरूर सर्व करें.
इफ्तार के लिए मीठे में ब्रेड से बना शाही टुकड़ा मेहमानों का दिल जीत लेगा.