24 March 2023 By: Aajtak.in

इफ्तार के लिए ब्रेड से बनाएं ये 5 डिशेज़, मेन्यू के साथ रेसिपी भी करें नोट

इफ्तार में आप ब्रेड से तरह-तरह की डिशेज़ बना सकते हैं. 

ब्रेड से बनी ये डिशेज़ आप आसानी से तैयार कर सकते हैं और स्वाद में यह लाजवाब हैं. आइए देखते हैं लिस्ट और उनकी रेसिपी.

ब्रेड के सेवन से हमें ऊर्जा मिलती है क्योंकि इसमें कार्बोहाइ़ड्रेट अच्छी मात्रा में पाया जाता है. इफ्तार में आप इससे बनी कई चीजों खा सकते हैं.

चटनी के साथ इफ्तार में आप ब्रेड पकौड़ा बनाकर खा सकते हैं. स्वादिष्ट होने के साथ-साथ इसकी रेसिपी भी बेहद आसान है.

Click Here

ब्रेड रोल को सॉस और हरी चटनी के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. वैसे को इसे आलू की मदद से तैयार किया जाता है लेकिन आप चाहें तो इसमें मनपसंद फिलिंग के साथ मनचाहा स्वाद पा सकते हैं.

Click Here

ब्रेड के किनारों को फेंकने के बजाए आप उससे स्वादिष्ट टिक्की बना सकते हैं. चटनी के साथ इफ्तार में जरूर सर्व करें.

Click Here

इफ्तार के लिए मीठे में ब्रेड से बना शाही टुकड़ा मेहमानों का दिल जीत लेगा.

Click Here