हमेशा मुलायम बनेंगी आपकी इडली, बस बनाते वक्त याद रखें ये बातें

 06 Aug 2023

By: Aajtak.in

अगर इडली फूली हुई और मुलायम बनें तो स्वाद का मजा दोगुना हो जाता है.

Idli Tips

अगर आप वीकेंड पर इडली बना रहे हैं तो रेसिपी के साथ-साथ कुछ टिप्स को भी याद रखें. आइए जानते हैं-

3 कप चावल 1 कप धुली उड़द दाल 1/2 टीस्पून खाने वाला सोडा (बेकिंग सोडा) नमक स्वादानुसार   तेल जरूरत के अनुसार पानी जरूरत के अनुसार

Ingredients

सबसे पहले चावल और उड़द की दाल को साफ करके धो लें और 6 से 7 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

फिर चावल का पानी निकालकर, मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.

इसके बाद उड़द की दाल का पानी निकालकर, इसका मिक्सर में पेस्ट बना लें.

अब चावल और दाल के पेस्ट को एक बर्तन में डालकर, एक बड़े चम्मच से फेंटते हुए मिक्स करें और गाढ़ा मिक्स तैयार कर लें.

इसके बाद मिश्रण में नमक और बेकिंग सोडा मिक्स कर पेस्ट को ढककर खमीर उठने के लिए किसी गर्म जगह पर रख दें.

मिश्रण में खमीर उठने के बाद उसे इसे एक चम्मच से चलाएं. अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा पानी मिलाकर चलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें.

अब इडली बनाने के सांचे में हल्का तेल लगाकर इनमें तैयार मिश्रण डालें.

अब प्रेशर कुकर या इडली बनाने के बर्तन में 2 कप पानी डालें और गैस पर रखकर गर्म करें. इसके बाद सांचे को कूकर या इडली बनाने के बर्तन में रखकर इसे ढक दें.

तेज आंच पर 8 से 10 मिनट तक इडली को पकाएं. इसके बाद आंच बंद कर दें.

अब चाकू की मदद से सांचे में से इडलियों को प्लेट में निकाल लें.    

तैयार है इडली. गर्मागर्म सांभर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करें.