19 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

मिलावटी पनीर की पहचान करने में काम आएंगे ये टिप्स

आप अधिकतर बाजार से पनीर खरीदकर लाते और पकाते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें भी मिलावट हो सकती है.

Pic Credit: Getty Images

बाजार का मिलावटी पनीर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में खाने से पहले मिलावट की जांच कर लें.

Pic Credit: Getty Images

पनीर का एक टुकड़ा आप हाथ में मसलकर देखें अगर यह टूटकर बिखरने लगे तो समझ लीजिए कि यह मिलावटी है, क्योंकि इसमें मौजूद 'स्किम्ड मिल्ड पाउडर' ज्यादा दबाव सह नहीं पाता है.

Pic Credit: Getty Images

नकली पनीर ज्यादा टाइट होता है. उसका टैक्सचर रबड़ की तरह होता है.

Pic Credit: Getty Images

आप आयोडीन टिंचर की मदद से भी पनीर के असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

पनीर को पानी के साथ एक पैन में डालकर 5 मिनट तक उबालें. इसके बाद आयोडीन टिंचर की कुछ बूंदें डालें. अगर पनीर का रंग नीला पड़ गया है तो समझ लीजिए यह नकली है.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलावटी पनीर खाते वक्त रबड़ की तरह खिंचता है जबकि असली पनीर मुलायम होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram