ऐसे करें नकली मावा की चुटकियों में पहचान

8 March, 2022

बाजार के मावा (Khova) में कई तरह की मिलावट की जाने लगी है.

Pic Credit: Freepik

बाजार की मिठाई या खोया लेने से पहले ये जांच लेना जरूरी है कि वह असली है या नकली.

Pic Credit: Freepik

आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप शुद्ध और मिलवटी मावा में पहचान कर पाएंगे.

Pic Credit: Freepik

मावे (Khova) में थोड़ी सी चीनी डालकर गर्म करें, यदि वो पानी छोड़ने लगे तो वह मिलावटी है.

Pic Credit: Freepik

मावा को लेकर हाथ पर रगड़ें, असली होने पर देसी घी की तरह खुशबू आएगी. नकली में अजीब तरह की दुर्गन्ध होगी.

Pic Credit: Freepik

असली मावा खाने पर मुंह में चिपकता नहीं है, जबकि नकली मावा खाने पर मुंह में चिपकता है.

Pic Credit: Freepik

 असली मावा होने पर कच्चे दूध की तरह टेस्ट आएगा. मिलावटी मावा पानी में डालने पर टूटकर अलग हो जाएगा. 

Pic Credit: Freepik

अगर मावा असली है तो पानी में डालने पर वह घुल जाएगा.

Pic Credit: Freepik

वहीं, मोवा थोड़ा सा खाकर देखिए, अगर दानेदार लगे तो ये मिलावट होने के संकेत हैं.

Pic Credit: Freepik

Heading 2