सूंघकर और पानी के जरिए करें असली-नकली चीनी की पहचान

8 March, 2022

अगर आप किसी ना किसी रूप में रोजाना चीनी का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बाजार में बिकने वाली चीनी में कई तरह की मिलावट की जा रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलावटी चीनी खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में बेहतर है कि चीनी का इस्तेमाल करने पहले आप ये जांच लें कि वह असली है भी या नहीं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चीनी की मात्रा बढ़ाने के लिए इसमें चॉक पाउडर और सोडा की मिलावट की जा रही है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चॉक पाउडर और सोडे का रंग सफेद होता है और यह चीनी की तरह पानी में घुल जाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चॉक पाउडर की मिलावट को पहचानने के लिए 1 बर्तन में 2 चम्मच चीनी डालिए फिर इसमें रिसोरसिनॉल डालकर मिला लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ देर बाद अगर चीनी लाल रंग की हो जाए तो समझ जाइए कि इसमें चॉक पाउडल मिला हुआ है.

Pic Credit: urf7i/instagram

चीनी में यूरिया की मिलावट को पहचानने के लिए 1 गिलास पानी में 2 चम्मच चीनी डालकर मिला दीजिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

थोड़ी देर बाद मिश्रण को सूंघकर देखिए अगर एमोनिया की गंध आए तो सच आपके सामने होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

चीनी को गिलास में डालकर चलाइए फिर तुरंत छान लीजिए अगर छलनी में एक परत नजर आए तो मान लीजिए चीनी में प्लास्टिक के कण हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

थोड़ी-सी चीनी को हथेलियों के बीच रगड़ें और फिर हथेलियों को सूंघें. अगर वह मिलावटी चीनी है, तो उससे एमोनिया की गंध आएगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram