ऐसे करें असली-नकली ऑलिव ऑयल की पहचान

04 Dec 2022

By: Pallavi Pathak

हेल्थ कॉन्शियस लोग ऑलिव ऑयल का सेवन करना प्रेफर करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

बाकी तेल के मुकाबले ऑलिव ऑयल महंगा बिकता है. बाजार में ऑलिव ऑयल में कई तरह की मिलावट भी की जाने लगी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑलिव ऑयल खरीदने से पहले ये जांच लें कि कहीं नकली तो नहीं है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑलिव ऑयल को टेस्ट करके देखें, असली ऑलिव ऑयल का टेस्ट कड़वा  या काली मिर्च के जैसा होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

गिलास में तेल डालें फिर उसे हाथों से ढक लें दूसरे हाथ से गिलास को बाहर से रगड़ें. जब वह हल्का गर्म हो जाए तो हाथ हटा लीजिए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर तेल में से किसी तरह की गंध आ रही है तो मतलब तेल नकली है. अगर असली ऑलिव ऑयल होगा तो किसी भी तरह की गंध नहीं आएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स पाया जाता है, जिससे फ्रिज में रखने के बाद वह गाढ़ा होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कटोरी में थोड़ा तेल डालकर कुछ घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अगर तेल जम जाता है तो मतलब ऑलिव ऑयल नकली हो सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram