ICMR की गाइडलाइंस में छिपा है सेहत का राज, आज से ही करें फॉलो

16 Aug. 2025

Photo: AI generated

हेल्दी लाइफ के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है. सही खानपान न सिर्फ बीमारियों से बचाता है, बल्कि शरीर को लंबे समय तक फिट और एक्टिव भी रखता है.

Photo: AI generated

इसी को ध्यान में रखते हुए ICMR और NIN ने डाइट को लेकर 8 जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं, जिन्हें अपनाकर हर उम्र के लोग हेल्दी और फिट रह सकते हैं. तो आइए जानते हैं  ICMR की इन गाइडलाइंस में क्या खास है और ये कैसे आपको हेल्दी रखने में मदद कर सकती हैं.

Photo: AI generated

बैलेंस्ड डाइट चाहिए तो अपने खाने में वैरायटी रखें. ऐसी सब्जियां खाएं जो ताजी हो और लोकल बाजार में मिलती हो. मूंग चना, मसूर जैसी दालें खाएं. मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी को अपनी डाइट में शामिल करें. दूध, अंडा, चिकन और मछली भी खाएं.

पहली गाइडलाइन

Photo: AI generated

प्रेगनेंसी और स्तनपान के दौरान मां और बच्चे की खास देखभाल जरूरी है. प्रेग्नेंट महिला के खाने में आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन B12 और आयोडिन से भरपूर चीजें जरूर होनी चाहिए.

दूसरी गाइडलाइन

Photo: AI generated

जब बच्चा पैदा हो जाए तो पहले 6 महीने उसे सिर्फ मां का दूध ही पिलाएं. यह बच्चे के विकास के लिए जरूरी है.

तीसरी गाइडलाइन

Photo: AI generated

जब बच्चा 6 महीने का हो जाए तो उसे घर पर बनी सेमी सॉलिड चीजें देना शुरू करें जैसे- मसली हुई दाल, मसली हुई सब्जियां, खिचड़ी, मसला हुआ आलू, सेब और चावल का घोल वगैरह.

चौथी गाइडलाइन

Photo: AI generated

किशोरों और बीमार बच्चों का खास ध्यान रखें. एक हेल्दी किशोर की डाइट में प्रोटीन, आयर और कैल्शियम से भरपूर चीजें हो.

पांचवी गाइडलाइन

Photo: AI generated

अपने खाने में सब्जियां खासकर हरी पत्तेदार सब्जियां और फल जरूर लें. ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.

छठी गाइडलाइन

Photo: AI generated

खाने में तेल कम डालें. किसी भी चीज को तेल में फ्राई करने के बजाय उसे हल्का भूने. उसे उबाला भी जा सकता है साथ ही भाप में पकाया या फिर ग्रिल भी किया जा सकता है.

सातवीं गाइडलाइन

Photo: AI generated

मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन खाएं. पर यह प्रोटीन खाने की चीजों से आना चाहिए सप्लीमेंट से नहीं. इसके लिए डेयरी प्रोडक्टस लीजिए. अंडा, मछली, चिकन, दाले, ड्राई फ्रूट्स और सीड्स आदि लें.

आठवीं गाइडलाइन

Photo: Freepik