By: Aajtak.in
गर्मियों के मौसम में घर पर हम तरह-तरह के ठंडे ड्रिंक्स बनाकर पीते हैं.
बॉडी को हाइड्रेट रखने और खुद-को तरोंताजा करने के लिए आप आइस टी का मजा ले सकते हैं.
आइस टी बनाना बेहद आसान है और आप इसमें की तरह के फ्लेवर ट्राई कर सकते हैं. आइए देखते हैं-
1
गर्मियों के मौसम में रिफ्रेश होने के लिए लेमन आइस टी बेस्ट ऑप्शन है.
2
आम के मौसम में आप मैंगो आइस टी बनाकर पी सकते हैं. इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है.
3
आप आइस टी में पुदीना पत्ती डालकर मिंट आइस टी तैयार कर सकते हैं. यह ठंडी ड्रिंक आपको बेहद पसंद आएगी.
4
बेल पाउडर, कुछ बर्फ के टुकड़े और आइस टी पाउडर को घोलकर स्वादिष्ट और खुशबूदार आइस टी तैयार की जाती है.
5
अगर आप शहद और अदरक का स्वाद पसंद करते हैं तो आप हनी और जिंजर डालकर आइस टी बना सकते हैं.