अक्सर मिठाई के इस्तेमाल के बाद बची हुई चाशनी को लोग फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बची हुई चाशनी से कई स्वादिष्ट चीजें बनाई जा सकती हैं.
आइए जानते हैं बची हुई चाशनी से क्या बनाया जा सकता है.
बची हुई चाशनी से नानखटाई, बर्फी, शक्करपारे, मीठी मठरी, पेड़े, बालूशाही, लड्डू, आटे के बिस्कुट, ड्राई फ्रूट्स आदि कई तरह की मिठाइयां बनाई जा सकती हैं.
अगर पूरन पोली बनाने जा रहे हैं तो भरावन के लिए दूसरी सामग्री के साथ चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुलाव बनाने के लिए चावल को चाशनी में कुछ देर भिगोकर रखने के बाद पका लें. इससे चावल और टेस्टी बनेगा.
बची हुई चाशनी का बूरा भी बनाकर रख सकते हैं. इसके लिए चाशनी को तब तक पकाते रहें जब तक चाशनी सूख न जाए. इसे सुखाकर पाउडर बना लें.
चाशनी की चाय और शरबत भी बना सकते हैं.
नाश्ते के लिए मीठा पराठा या पूरी बना सकते हैं. इसके लिए आटे या सूजी को चाशनी डालकर गूंथ लें.
सूखे मेवे को कैरेमल करने के लिए चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पैन में चाशनी और सूखे मेवे डालकर लगातार चलाते हुए पका लें.
इसके बाद इसे प्लेट में सेट होने के लिए रख दें और मनचाहे पीस में मिठाई का स्वाद लें.