गैस स्टोव के अलावा लोग रसोई में कुकिंग करने के लिए इंडक्शन रखते हैं.
अगर आपके पास इंडक्शन है तो क्या आप उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका जानते हैं?
अगर आप इंडक्शन को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो यह लम्बे वक्त तक चलेगा और आप भी सेफ रहेंगे.
जिस तरह गैस चूल्हे को साफ किया जाता है, ठीक उसी तरह इंडक्शन को भी साफ रखना बहुत जरूरी है.
कोशिश करें कि रोजाना हल्के गीले कपड़े से इंडक्शन साफ करें फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.
बिना जरूरत के बर्तन को इंडक्शन पर रखने की गलती ना करें.
इंडक्शन पर खाना बनाते वक्त ध्यान रखें कि बर्तन हमेशा कुकटॉप के अनुसार होना चाहिए. हमेशा इंडक्शन के लिए सही बर्तनों का यूज करें.
इंडक्शन की नॉर्मल सफाई के अलावा उसके पीछे ब्लोवर मौजूद होता है, जिसे रोजाना ब्रश से साफ करना जरूरी होता है.
भारी सामान या ज्यादा पानी से भरी भरा भगोना इंडक्शन पर न रखें. दवाब पड़ने के कारण इंडक्शन खराब हो सकता है.