रसोई में मिक्सर ग्राइंडर होने से मसालों को पीसकर कुकिंग करना आसान होता है.
मिक्सर का अगर सही से ख्याल न रखा जाए तो यह खराब हो जाता है.
मिक्सर की समय से सर्विस करानी बहुत जरूरी है.
आज हम आपको मिस्कर की देखभाल करने के कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आपकी मशीन हमेशा अच्छा परफॉर्म करेगी.
हर इस्तेमाल के बाद मिक्सर ग्राइंडर को अच्छे से साफ करें फिर उल्टा करके सुखाने रख दें.
ऑन करते ही फुल स्पीड पर मिक्सर चलाने के बजाय लो से मीडियम और फिर फुल स्पीड पर लाएं. इससे मोटर पर एकदम से प्रेशर नहीं पड़ेगा.
मिक्सर ग्राइंडर को हमेशा सुखाकर ही रखें वरना ब्लेड पर जंग लग सकता है.
मिक्सर में कभी भी बहुत गर्म चीज ना पीसें. इससे मिक्सर जल्दी खराब हो सकता है.
मिक्सर को कभी भी पूरा ना भरें. इससे ओवरफ्लो होने के साथ-साथ मोटर पर असर पड़ सकता है.