पनीर हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.
पनीर की डिश बनाने के साथ-साथ लोग इसे हेल्थ के लिए कच्चा खाना भी पसंद करते हैं.
लेकिन जब पनीर को स्टोर करने की बारी आती है तो कई लोगों की शिकायत है कि वह जल्दी खराब होने लगता है.
कई ऐसे टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप लम्बे वक्त तक पनीर को स्टोर करके रख सकते हैं.
पनीर को नमक के पानी में रखकर हफ्तेभर तक भी स्टोर किया जा सकता है.
जिप बैग में बंद करके आप पनीर को पूरा महीना फ्रेश रख सकते हैं.
अगर पनीर को पानी में डुबोकर फ्रिज में रख दिया जाए तो 2 दिन तक फ्रेशनेस बनी रहती है.
पनीर को फ्रेश रखने और उसकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखने के लिए मलमल या कॉटन के कपड़े में रखने से भी पनीर जल्दी खराब नहीं होगा.
इसके लिए आपको कपड़े में पनीर के टुकड़े रखकर उन्हें चारों ओर से फोल्ड कर फ्रिज में रखना है.