कहीं आपके घर में रखे हुए मखाने तो नहीं हो रहे खराब? ऐसे रखें सुरक्षित

1 May 2025

By: Aajtak.in

एशियाई देशों में 'मखाना' एक बहुत ही मशहूर स्नैक्स है. इन्हें घरों में ज्यादातक भूनकर स्नैक्स के रूप में परोसा जाता है.

Credit: GettyImages

यह ना केवल एक स्वादिष्ट स्नैक्स है, बल्कि यह बहुत ज्यादा पौष्टिक भी हैं. इन्हें खाने से आपके स्वास्थ्य को बेहद फायदा मिलता है. 

Credit: Freepik

मखानों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट्स और फाइबर अच्छा मात्रा होती है. यह कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल्स का भी बेहतरीन सोर्स है.

Credit: Pixabay

यूं तो मखाने जल्दी खराब नहीं होते हैं, लेकिन अगर यह नमी के कॉन्टैक्ट में आ जाएं तो खराब हो जाते हैं. अब सवाल उठता है कि आप इन्हें खराब होने से कैसे बचा सकते हैं?

Credit: Pixabay

मखाने को एयरटाइट कंटेनर में रखने से पहले भूनना इन्हें खराब होने से बचाने का एक मशहूर तरीका है. यह मॉइश्चर  को कम करने में मदद करता है और उन्हें खराब होने से बचाता है. 

Credit: GettyImages

इसके अलावा, यह मखाने की शेल्फ लाइफ को 15 दिनों तक बढ़ा देता है. 

Credit: Pixabay

कंटेनर में ऑक्सीजन अब्सॉर्बर के साथ मखाने स्टोर करना एक अच्छा तरीका हो सकता है. ऑक्सीजन अब्सॉर्बर कंटेनर में से ऑक्सीजन को अब्सॉर्ब करता है और मखाने को लंबे समय तक खराब होने से बचाता है. 

ऑक्सीजन अब्सॉर्बर के साथ करें स्टोर

Credit: Pixabay

मखाने को आसानी से एयरटाइट कंटेनर, जैसे जार, बॉक्स या बैग में स्टोर किया जा सकता है. इससे मखाने को ताजा रखने और नमी, कीड़ों और अन्य कॉनटैमिनेटेड पार्टिकल्स से दूर रखने में मदद मिलेगी.

एयरटाइट कंटेनर में करें स्टोर

Credit: Pixabay

मखाने को वैक्यूम सील में रखने से यह लंबे समय तक ताजे और कुरकुरा बने रहते हैं. सील करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि मखाना पूरी तरह से सूखा हो.  

मखाने को वैक्यूम सील में स्टोर करें

Credit: GettyImages

मखाने को सिलिका जेल के साथ स्टोर करना पॉसिबल है. ऐसा करने के लिए, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि सिलिका जेल डिहाइड्रेटेद हो.

मखाने को सिलिका जेल के साथ स्टोर करें

Credit: Pixabay

मखाने को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें और फिर उसमें थोड़ा सा सूखा सिलिका जेल मिलाएं. इसके बाद कंटेनर को सील कर दें.

Credit: GettyImages