बरसात के मौसम में अक्सर रसोई में रखी चीजें, जैसे दाल, चीनी, चावल, मसाले, आटे में कीड़े और चीटियां लग जाती हैं.
कुछ टिप्स अपनाकर आप बारिश की नमी की वजह से लगने वाले कीड़ों को रोक सकते हैं.
अनाज, मसाले को स्टोर करने वाला डब्बा हमेशा साफ और सूखा होना चाहिए.
आटे में कीड़े पड़ गए हैं तो साबुत लाल मिर्च उसमें मिला दें. वहीं, गेहूं में नमक के टुकड़ों को कॉटन के कपड़े में बांधकर रख दें.
सूजी को स्टोर करना है तो उसे भून कर रखें, साथ ही इसमें 8-10 लौंग भी मिला दें, इससे नमी के कारण कीड़ें नहीं लगेंगे.
तेज पत्ता, करी पत्ता डालकर भी आटे को कीड़े लगने से बचाया जा सकता है.
अगर दाल या चावल में बार-बार कीड़े लग रहे हैं तो उनमें माचिस की तीली डालकर रखने से ऐसा नहीं होगा.
बारिश के मौसम में मसालों को हमेशा फ्रिज मेे रखना बढ़िया ऑप्शन है.
चीनी में बहुत जल्दी चीटियां लगती हैं, ऐसे में चीनी में लौंग या तेज पत्ता मिलाकर रख दें.