19 October 2024
aajtak.in
सब्जी या पकवान बनाते वक्त अक्सर थोड़ा-बहुत तेल बर्तन में बच जाता है, जिसे हम फेंक देते हैं.
अब हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिससे ऐसा करने से आप बच सकते हैं.
अगर आपके घर की बालकनी में लगे पौधों में कीड़े-मकोड़े के चलते खराब हो रहे हैं तो बचा हुआ तेल उसपर इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेड़-पौधों से कीड़े-मकोड़े दूर करने के लिए कटोरी में तेल भरकर पेड़ पौधों के आसपास रख दें.
पेड़ पौधों के आस पास जाने वाले कीड़े-मकोड़े तेल में गिरकर मर जाएंगे और आपके गार्डन के पेड़ पौधे सुरक्षित रहेगें.
बचे हुए तेल को फेंकने के बजाए उसे तड़का लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
फर्नीचर को लंबे समय के लिए सुरक्षित करने के लिए बचे हुए तेल का यूज कर सकते हैं.
तेल को ब्रश की मदद से फर्निचर में लगाएं और छोड़ दें.इसे फर्नीचर लंबे समय तक खराब नहीं होते.
लोहे के बर्तन, कड़ाही, दरवाजे, कील और लोहे की दूसरी चीजों को साफ कर उसमें तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लोहे की चीजों में बहुत जल्दी जंग लग जाती है. ऐसे में लोहे की चीजों में यूज हुए तेल का इस्तेमाल कर उसमें जंग लगने से बचा सकते हैं.