रसोई की स्लैब रोजाना गंदी होती है जिसे हम कपड़ा मारकर साफ कर देते हैं.
लेकिन कई बार स्लैब पर हल्दी और तेल के ऐसे दाग जम जाते हैं जिन्हें निकालना नामुमकिन लगता है.
अगर आपकी स्लैब पर भी ऐसे दाग बने हुए हैं तो सही तरह से इसकी सफाई करें. हम आपके लिए स्लैब साफ करने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिससे यह हमेशा चमचमाती रहेगी.
स्लैब पर लगे हल्दी के दाग हटाने के लिए आप टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं. इसके लिए स्लैब पर टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दें और बस फिर गीले कपड़े से साफ कर लें.
बेकिंग सोडा से भी आपका काम बन सकता है. इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा को नींबू के रस में घोलकर दाग पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दीजिए.
इसके बाद रगड़कर साफ करने पर चिकनाई और हल्दी के दाग गायब हो जाएंगे.
इसी तरह नींबू में विनेगर मिलाकर भी आप पीले दागों को छूमंतर कर सकते हैं.
बर्तन धोने वाले साबुन या कोई भी लिक्विड डिटर्जेंट हल्दी के पीले दाग हटाने में काम आएगा. इसको स्लैब पर 5-6 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए.
अब स्क्रब की मदद से थोड़ी देर रगड़िए. आप देखेंगे कि दाग गायब हो जाएंगे.
Credit: Getty Images