मछली में से एक अलग तरह की गंध आती है और अगर ये थोड़ी बासी हो तो फिर तो इसे बर्दाश्त करना नामुमकिन सा हो जाता है.
आज हम आपको मछली की सफाई के तरीके बताएंगे, जिससे इसकी बदबू और चिकनाहट दूर की जा सके.
मछली से उसकी गंध दूर करने के लिए पुराने समय से नमक और आटे की भूसी का इस्तेमाल किया जाता रहा है.
नमक के पानी में मछली को डुबोकर भी इसे साफ किया जाता है. इससे मछली की गंध और चिकनाहट दूर हो जाएगी.
सिरके का इस्तेमाल भी हम मछली को साफ करने के लिए कर सकते हैं. मछली की गंध और चिकनाहट को दूर करने के लिए सिरके के पानी का इस्तेमाल किया जाता है.
इन तरीकों से मछली पूरी तरह साफ हो जाएगी और गंध चली जाएगी. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.