24 Feb 2023 By: Aajtak.in

इन तरीकों से धोएं मछली, दूर होगी चिकनाहट और बदबू

Heading 3

How To Clean Fish

मछली में से एक अलग तरह की गंध आती है और अगर ये थोड़ी बासी हो तो फिर तो इसे बर्दाश्त करना नामुमकिन सा हो जाता है. 

आज हम आपको मछली की सफाई के तरीके बताएंगे, जिससे इसकी बदबू और चिकनाहट दूर की जा सके.

मछली से उसकी गंध दूर करने के लिए पुराने समय से नमक और आटे की भूसी का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

नमक के पानी में मछली को डुबोकर भी इसे साफ किया जाता है. इससे मछली की गंध और चिकनाहट दूर हो जाएगी.

सिरके का इस्तेमाल भी हम मछली को साफ करने के लिए कर सकते हैं. मछली की गंध और चिकनाहट को दूर करने के लिए सिरके के पानी का इस्तेमाल किया जाता है.

इन तरीकों से मछली पूरी तरह साफ हो जाएगी और गंध चली जाएगी. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.

Click Here