भिंडी की सब्जी का लिसलिसापन ऐसे करें दूर 

8 February, 2022

भिंडी की सब्जी ज्यादातर लोगों की पसंदीदा होती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

भिंडी में पाए जाने वाला चिपचिपा पदार्थ( म्यूसिलेज) सब्जी पकाते वक्त भी बाहर आता है, जिससे खाने में भिंडी लिसलिसी लगती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

लेकिन भिंडी की सब्जी में लिसलिसापन हो तो खाने में मजा नहीं आता. आइए जानते हैं भिंडी का लिसलिसापन कैसे दूर करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

पहले भिंडी को धोकर अच्छी तरह सुखा लें और फिर काटें. ताकि धोने के बाद निकलने वाला चिपचिपापन सूख जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

भिंडी का चिपचिपापन दूर करने के लिए उसे बड़े टुकड़ों में काटें और फिर स्टिर फ्राई करें. इससे भिंडी का चिपचिपापन 10 से 15 मिनट में दूर हो जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भिंडी की सब्जी बनाते समय उसमें नींबू का रस डालने से नींबू के एसिडिक गुण भिंडी के चिपचिपे पदार्थ को खत्म कर देते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

भिंडी का लिसलिसापन दूर करने के लिए सब्जी बनाते समय आप इमली का जूस, दही या फिर अमचूर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

भिंडी बनाते वक्त कभी भी नमक ना डालें, हमेशा सब्जी बनने के बाद ही नमक का प्रयोग करें.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More