अंडे से घर में कई सारी चीजेंं बनाकर खाई जाती हैं. कई बार अंडे की महक बर्तनों में रह जाती है.
लोग अंडे की महक को बिल्कुल पसंद नहीं करते. अच्छे से साफ करने के बाद भी यह बदबू जाने का नाम नहीं लेती.
अगर आप कुछ टिप्स की मदद से अंडे के बर्तन को साफ करें तो दूर-दूक तक आपको यह महक नहीं आएगी. आइए जानते हैं क्या है वो ट्रिक-
बर्तन से आने वाली अंडे की स्मैल दूर करने के लिए आप सिरके की मदद ले सकते हैं. इसके लिए बर्तन में 4-5 चम्मच सिरके की डालकर छोड़ दीजिए फिर बर्तन साफ करने पर महक दूर हो जाएगी.
नींबू और नमक से बर्तन रगड़ने पर भी अंडे की महक से छुटकारा पाया जा सकता है.
बर्तन को बदबू मुक्त करने के लिए इसपर बेकिंग सोडा और डिशवॉशर डालकर 10 मिनट छोड़ दीजिए. कुछ देर बाद बर्तन साफ करने पर बदबू मिट जाएगी.
बची हुई चाय की पत्ती से पानी से बर्तन को धोया जाए तो महक आना बंद हो जाती है.
याद रखें अंडे वाले बर्तनों को साफ करने के लिए हमेशा गरम पानी का इस्तेमाल करें.