धोने के बाद भी रह जाती है प्याज की स्मेल? करें ये काम 

8 March, 2022

प्याज के शौकीन लोग ग्रेवी के साथ-साथ सलाद में भी खाना पसंद करते हैं.

Pic Credit: Freepik


कई लोगों को प्याज का स्वाद तो पसंद होता है लेकिन इसकी स्मेल की वजह से खाने से बचते हैं.

Pic Credit: Freepik

कुछ हैक्स अपनाकर आप प्याज की स्मेल कम कर सकते हैं.

Pic Credit: Freepik


धोने के बाद भी प्याज की महक कम नहीं होती तो इसके लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pic Credit: Freepik

सबसे पहले 1 कप सिरके को गैस पर हल्का गुनगुना कर लें.

Pic Credit: Freepik

अब सिरके में प्याज को डालकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.

Pic Credit: Freepik

थोड़ी देर बाद प्याज को सिरके से निकालकर पानी में अच्छे से धोएं फिर इस्तेमाल करें.

Pic Credit: Freepik