07 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

नहीं सीलेगा नमकदानी में रखा नमक, ये टिप्स आएंगे काम

डाइनिंग टेबल पर हम तरह-तरह की चीजें रखते हैं जिसमें से एक नमक को स्प्रिकल करना वाली छोटी डिब्बी यानी नमकदानी भी शामिल होती है.

Dining Table Hacks

अगर आप चाहते हैं कि डाइनिंब टेबल पर रखा नमक सीलें ना तो आपको इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.

नमक हो या मिर्च, आप कोई भी मसाला अगर डाइनिंग टेबल पर रखना चाहते हैं तो कांच की डिब्बियों का इस्तेमाल करें. इससे सीलन नहीं आएगी.

हो सके तो डिब्बी में एक लौंग डालकर रख दें ताकि मसाले या नमक में सीलन ना आए.

आप नमकदानी की सतह पर ब्लोटिंग पेपर लगा सकते हैं तो जरूर लगाएं. यह सारी सीलन सोख लेता है और मसाले को बचाए रखता है.

ध्यान दें कि नमकदानी का ढक्कन ढीला ना हो. सीलन से बचाए रखने के लिए इन्हें पानी से दूर रखना जरूरी है.