वॉलनट कुकीज खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है.
सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, आटा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिला लें.
एक कटोरी में चीनी बूरा और बटर डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
अब इलायची पाउडर और दूध डालकर मिक्स करें.
इसके बाद आटा वाला मिश्रण और अखरोट डालकर मिक्स कर आटा गूंद लें.
आटे को 20 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.
इस बीच माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करने के लिए रख दें.
तय समय के बाद बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर रखकर इसे बटर लगाकर चिकना कर लें.
अब आटे की लोइयां तोड़कर...बीच से चपटाकर चॉको चिप्स लगा दें.
लोइयों को बेकिंग ट्रे पर रखकर 15 मिनट तक माइक्रोवेव में बेक होने के लिए रख दें.
तय समय के बाद ट्रे को माइक्रोवेव से निकाल लें.
तैयार है वॉलनट कुकीज.