cookies

ऐसे बनाइए वॉलनट कुकीज

By: Pooja Saha 16th July 2021
aajtak logo
walnut cookies

वॉलनट कुकीज खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है.

flour

सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, आटा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिला लें.

sugar

एक कटोरी में चीनी बूरा और बटर डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.

अब इलायची पाउडर और दूध डालकर मिक्स करें.

इसके बाद आटा वाला मिश्रण और अखरोट डालकर मिक्स कर आटा गूंद लें.

आटे को 20 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.

इस बीच माइक्रोवेव को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करने के लिए रख दें.

तय समय के बाद बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर रखकर इसे बटर लगाकर चिकना कर लें.

अब आटे की लोइयां तोड़कर...बीच से चपटाकर चॉको चिप्स लगा दें.

लोइयों को बेकिंग ट्रे पर रखकर 15 मिनट तक माइक्रोवेव में बेक होने के लिए रख दें.

तय समय के बाद ट्रे को माइक्रोवेव से निकाल लें.

तैयार है वॉलनट कुकीज.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...