इस रेसिपी से आएगा वेज मैगी में गजब स्‍वाद

By: Meenakshi Tyagi 24th October 2021

जब जोरों की भूख लगती है तो मैगी का ख्याल सबसे पहले आता है. 

आप इसे टेस्टी और हेल्दी बनाने के लिए अपनी मनपसंद सब्जियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

आइए जानते हैं किस तरह से मिनटों में चटपटी वेज मैगी बनकर तैयार हो जाती है. 

सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में पानी डालकर गरम करने के लिए रख दें.

इसमें प्याज, कॉर्न, शिमला मिर्च, टमाटर, गाजर, मटर, मैगी मसाला और नमक डालकर 1-2 मिनट पका लें. 

तय समय के बाद इसमें मैगी डालकर 2 मिनट तक पकाएं.

2 मिनट बाद गैस बंद कर इसमें गरम मसाला मिलाएं और मैगी किसी प्लेट पर निकाल लें. 

तैयार है वेज मैगी. गरमागरम सर्व करें. 

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...