15 अगस्त के मौके पर बनाइए तिरंगा ड्रिंक

By: Pooja Saha 13th August 2021

तिरंगा ड्रिंक एक शानदार हेल्दी ड्रिंक है जिसे आप मिनटों में बना सकते हैं.

यह पीने में भी बेहद स्वादिष्ट लगता है. 

आइए जानते हैं तिरंगा ड्रिंक बनाने की विधि...

सबसे पहले गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें.

इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें.

अब सफेद रंग के लिए वनीला आइसक्रीम डालें.

सबसे ऊपर ऑरेंज का पल्प डालें.

तैयार है तिरंगा ड्रिंक. गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...