27 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

दूध में नहीं जमती मोटी मलाई तो अपनाएं ये आसान टिप्स

दूध में जमने वाली मलाई का लोग खोया, छाछ समेत कई चीजें बनाने में इस्तेमाल करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

 मलाई को लोग इक्ट्ठा करके घी भी निकालते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कई बार दूध में मलाई जमती नजर नहीं आती. ऐसे में दूध उबालने का सही तरीका अपनाना आपको इस दुविधा से बाहर निकाल सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर दूध में मोटी मलाई जमाना चाहते हैं तो दूध को 5-10 मिनट तक धीमी आंच पर ही उबालें. हाई फ्लेम पर दूध को उबालने से बचें.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध उबालने के दौरान इस बात का भी खास ध्यान रखें कि उबाल आते ही गैस को एकदम बंद न करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उबले हुए दूध को कुछ मिनट तक और कम आंच पर पकाते रहें. उसके बाद गैस बंद करें. इससे मोटी मलाई जमने में मदद मिलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूध उबलने के बाद पतीले को किसी प्लेट से पूरी तरह से ढकने के बजाय उसे किसी जाली से ढकें. इससे दूध आसानी से ठंडा होगा और मलाई भी मोटी जमेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पूरी प्लेट से दूध ढकने पर भाप ठीक तरह से बाहर नहीं निकल पाती है, इससे मलाई मोटी नहीं जमती.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: urf7i/instagram

पहले दूध को रूम टेंपरेचर पर करें फिर फ्रिज में रखें. याद रहे बर्तन को बिना हिलाए फ्रिज में रखना है.

Pic Credit: urf7i/instagram