बिना गन्ने का भी बन सकता है शुगरकेन जूस, जानें मिनटों में कैसे होगा ये पॉसिबल

भीषण गर्मी की शुरुआत हो गई है. पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है. लोगों के बीच डिहाइड्रेशन का शिकार होने की आशंका बढ़ गई है.

खुद को बीमार होने से बचाने के लिए भरपूर पानी पिएं. साथ ही कई तरह के ड्रिंक्स या जूस का सेवन कर भी आप खुद को हाइड्रेट कर सकते हैं.

हम आपको ऐसे ही ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं. आप दो मिनट के अंदर घर पर बिना गन्ने के सुगरकेन जूस बना सकते हैं.

चौंकिए मत, ये हो सकता है. गन्ने की जगह आपको गुड़ का इस्तेमाल करना होगा. 

इसके अलावा पुदीने की पत्तियां, लाइम जूस, आइस और ब्लैक साल्ट की भी जरूरत पड़ेगी.

इन सभी चीजों को एक ब्लेंडर में डालिए और तब तक ब्लेंड करिए जब तक यह पूरी तरह लिक्विड में ना तब्दील हो जाए.

हालांकि, नेचुरल गन्ने के जूस की गुड़े से बना शुगरकेन जूस में कम न्यूट्रीशन हो सकता है.

गुड़ से बने इस शुगरकेन जूस से आपको तुरंत एनर्जी तो मिलेगी लेकिन इसका ज्यादा सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है.

इसके अलावा ज्यादा शुगर इनटेक इससे जुड़ी कई सारी बीमारियां भी हो सकती हैं.

इसके अलावा अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो इस गुड़ से बने गन्ने के इस जूस के चलते आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.