बहुत आसान हैं स्पंजी वड़े बनाना, बस याद रखें ये बातें

8 February, 2022

दही वड़े का असली मजा तभी आता है जब वे खाने में सॉफ्ट हों.

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी मुलायम, स्पंजी दही वड़े बनाना सीख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

 दही वड़े बनाने के लिए सबसे पहले दाल भिगोने का तरीका सही होना चाहिए. दाल  5-6 घंटे तक भिगोने से दाल अच्छी तरह फूल जाएगी और पीसने में आसानी भी होगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

दही वड़े के लिए कभी भी सभी दालों को एक साथ ना भिगोएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कई लोग दाल को भिगोते समय नमक मिला देते हैं, असल में ऐसा करना वड़ों को फूलने से रोकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जैसे हर दाल को अलग भिगोया है ऐसे ही हर दाल को अलग-अलग पीसकर वड़े बनाएं जाएं तो काफी मुलायम बनते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

वड़ों का स्वाद और मजेदार करने के लिए दाल पीसने के लिए भिगोई हुई दाल के पानी का ही इस्तेमाल करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

पेस्ट को एक बड़े बर्तन में मिलाकर अच्छी तरह 10-15 मिनट तक एक ही दिशा में फेंटना चाहिए. इससे वड़े सॉफ्ट बनते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

वड़े मीडियम आंच पर तलने से ज्यादा सख्त नहीं होते.

Pic Credit: urf7i/instagram

तेल में वड़े डालने के बाद इन पर गर्म तेल डालते रहें. ऐसा करने से बड़े फूलेंगे भी और इनका आकार भी गोल-गोल होता जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More