बिना जूसर के ऐसे बनाएं अनार का जूस

सबसे पहले अनार को छीलकर इसके दानों को एक बाउल में निकाल लें.

जूस बनाने के लिए एक मीडियम आकार का जिप लगा पाउच ले लें.

अनार के दानों को इस पाउच में डालें.

इसे अच्छी तरह लॉक कर लें ताकि जूस बाहर न निकले.

अब पाउच को स्लैब पर या चौके पर रखें और उसपर बेलन चलाते हुए जूस बनाएं.

जब अनार पाउच के जिप की तरफ आ जाए तो हाथों से पाउच के निचले हिस्से में ले जाएं.

जब सभी दाने फूट जाएं तो इसे एक गिलास में छन्नी से छान लें.

तैयार है अनार का जूस. काला नमक मिलाकर पिएं और पिलाएं.

खान-पान की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें...