चाय के प्रति लोगों का प्यार हर चाय की दुकान पर, घरों से लेकर सोशल मीडिया तक साफ झलकता है.
आपने भी कई बार चाय बनाई होगी, लेकिन क्या आपकी चाय का जायका हर बार परफेक्ट होता है?
अगर आपको अपनी चाय का स्वाद मजेदार नहीं लगता तो ये जरूरी टिप्स नोट कर लें.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी चाय ज्यादा टेस्टी बने, तो आप इसमें इलायची डालें और लौंग का भा इस्तेमाल कर सकते हैं.
चाय के लिए हमेशा पके दूध का ही इस्तेमाल करें.
परफेक्ट चाय बनाने के लिए जितना दूध ले रहें हैं उतना ही पानी लें.
चाय के बर्तन में पहले पानी को खौलाएं फिर 1 मिनट बाद अदरक और इलायची डालें.
इलायची डालने के बाद चाय पत्ती डालकर 2-3 मिनट तक खौलाएं.
चाय को चम्मच से चलाते रहें.
अच्छे से चाय खौल जाने के बाद 2-3 मिनट तक लो फ्लेम करके ढककर रख दें.
अब आपकी चाय तैयार है.