ऐसे बनाइए परफेक्ट कॉफी
कॉफी पीना कई लोगों को पसंद होता है.
आइए जानते हैं बढ़िया कॉफी बनाने की विधि.
सबसे पहले एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
अब इसमें थोड़ा सा गर्म दूध डालकर फिर से फेंट लें.
पेस्ट के पूरा स्मूद होने तक फेंटते रहें.
जब झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें.
अब मीडियम आंच पे दूध को एक पैन में उबालें. तेज गर्म होने पर इसे कॉफी वाले कप में डालें.
दूध को कप में थोड़ी ऊंचाई से इस तरह डालें कि कॉफी में झाग आ जाए.
तैयार है हॉट कॉफी. चॉकलेट पाउडर डालकर सर्व करें.
खान-पान की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी देखें
यूरिक एसिड बढ़ गया है? सुबह खाली पेट इन चीजों का करें सेवन
काले अंगूर के सेवन से अल्जाइमर का खतरा हो सकता है कम, हीमोग्लोबिन भी बढ़ेगा
बुखार में कौन-कौन से फल नहीं खाने चाहिए? जान लें ये जरूरी बात
वजन घटा सकती है संतरे के छिलके की चाय, बॉडी को भी करेगा डिटॉक्स