पंचामृत प्रसाद यानी पांच चीजों से बना हुआ प्रसाद. इसे चरणामृत भी कहते हैं.
यह सभी आराध्य देवों को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है साथ ही इससे अभिषेक भी किया जाता है.
पंचामृत का सेवन कई रोगों में लाभदायक माना जाता है.
इसके सेवन से मन को शांति मिलती है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.
सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर अच्छे से फेंट लें.
इसमें 1 कप दूध, एक बड़ा चम्मच शहद, थोड़ी पिसी हुई मिश्री और एक चम्मच घी डालकर मिक्स करें.
तैयार है पंचामृत प्रसाद. इसमें तुलसी के पत्ते डाल दें.