lemon

थकान दूर भगाएगी नींबू मसाला शिकंजी     

By: Pooja Saha 5th August 2021
aajtak logo
lemon drink

नींबू मसाला शिकंजी स्वाद में लाजवाब लगती है. 

nimbu pani

यह सुस्ती दूर कर शरीर को ऊर्जा से भर देती है.

lemon water

पेश है नींबू मसाला शिकंजी बनाने की विधि...

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दो गिलास पानी लें.

नींबू को चाकू से दो टुकड़ों में काट लें.

lemon cutting

अब पानी में नींबू के टुकड़ों का रस अच्छे से निचोड़ लें.

भुना जीरा पाउडर, काला नमक और चीनी मिलाएं.

अब शिकंजी को एक छलनी से छानकर गिलास में डालें.

आप चाहें तो इसमें सोडा भी डाल सकते हैं.

तैयार है नींबू शिकंजी. बर्फ के टुकड़े डालकर पुदीने से गार्निश कर सर्व करें.

lemon shikanji drink

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...