नींबू मसाला शिकंजी स्वाद में लाजवाब लगती है.
यह सुस्ती दूर कर शरीर को ऊर्जा से भर देती है.
पेश है नींबू मसाला शिकंजी बनाने की विधि...
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दो गिलास पानी लें.
नींबू को चाकू से दो टुकड़ों में काट लें.
lemon cutting
अब पानी में नींबू के टुकड़ों का रस अच्छे से निचोड़ लें.
भुना जीरा पाउडर, काला नमक और चीनी मिलाएं.
अब शिकंजी को एक छलनी से छानकर गिलास में डालें.
आप चाहें तो इसमें सोडा भी डाल सकते हैं.
तैयार है नींबू शिकंजी. बर्फ के टुकड़े डालकर पुदीने से गार्निश कर सर्व करें.
lemon shikanji drink