मसाला पापड़ खाने में बहुत ही मजेदार लगता है.
आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि...
सबसे पहले प्याज, टमाटर और हरे धनिये को बारीक काटकर एक कटोरी में रख लें.
अब मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
तेल के गरम होते ही पापड़ डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
तले हुए पापड़ को एक-एक कर प्लेट पर रखते जाएं.
सभी पापड़ पर बारीक कटा प्याज , टमाटर और हरा धनिया डालें.
अंत में ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और नमक भी छिड़क दें.
तैयार है मसाला पापड़.