नींबू पानी का खट्टा-मीठा और नमकीन स्वाद सभी को पसंद आता है.
पर क्या आप सही तरह से नींबू पानी बनाते हैं?
क्या हम नींबू पानी बनाते समय नींबू का पूरा फायदा उठा रहे हैं?
आइए जानते हैं नींबू पानी बनाने की परफेक्ट विधि.
सबसे पहले एक फ्रेश नींबू लें और इसके छिलके को कद्दूकस की मदद से कस लें.
ज्यादातर लोग नींबू का रस तो निकाल लेते हैं लेकिन छिलका फेंक देते हैं.
अब एक गिलास में पानी लें और इसमें कसा हुआ नींबू अच्छे से निचोड़ लें.
इसमें नींबू का छिलका (जिसे कद्दूकस किया है) डालकर पानी में अच्छे से मिला लें.
तैयार है नींबू पानी. स्वादानुसार चीनी और नमक डालकर पिएं और पिलाएं.