बनाकर स्टोर कर लें फ्रेंच फ्राइज़, जब मनचाहे फ्राई करके उठाएं लुत्फ

 26 July 2023

By: Aajtak.in

स्नैक्स में कई लोग चटनी या सॉस के साथ फ्रेंफ्रेंच फ्राइज़ बनाकर खाते हैं.

French Fries

Credit: Getty Images

रेस्तरां में फ्रेंच फ्राइज़ को पहले ही बनाकर फ्रिज में स्टोर कर लिया जाता है. इसके बाद कस्टमर को फ्राई करके दिया जाता है.

Credit: Getty Images

फ्रेंच फ्राइज़ को स्टोर करने का यह तरीका आप भी अपना सकते हैं. आइए जानते हैं घर में फ्रेंच फ्राइज़ बनाकर कैसे स्टोर करें-

Credit: Getty Images

सबसे पहले आलुओं को अच्छे से धो लीजिए फिर इनके छिलके अलग कर लीजिए.

अब फ्रेंच फ्राइज़ की तरह आलुओं को लंबा और पतला काटकर एक बाउल में डालते जाएं. बाउल में पानी भर लें ताकि यह काले ना पड़ें.

जब सारे फ्रेंच फ्राइज़ कट जाएं तो सभी को कपड़े में बिछाकर सुखा लें.

Credit: Pixabay

सुखाने के बाद इनको कॉर्न फ्लोर से लपेट दें.

Credit: Unsplash

अब फ्रेंच फ्राइज़ को जिपलॉक करके फ्रिज में स्टोर कर लें. यह  एक महीने तक फ्रेश रहेंगे.

Credit: Getty Images

जब भी मन करें इन्हें फ्रिज से निकालकर नॉर्मल कर लें फिर गरम तेल में फ्राई करके खा लें.