सर्दियों के मौसम में सुपरफूड से कम नहीं गुड़-आटे के लड्डू, ऐसे बनाकर करें स्टोर

18 Dec 2023

मीठा खाने के शौकीनों की लिस्ट में कई तरह के पकवान शामिल होते हैं. इनमें से एक है, गुड़-आटे के लड्डू. जो सर्दियों के मौसम में किसी सुपरफूड से कम नहीं हैं.

झटपट बनने वाले गुड़-आटे के लड्डू को आसानी से बनाकर स्टोर किया जा सकता है. आइए जानते हैं गुड़-आटे के स्वादिष्ट लड्डू बनाने का तरीका.

Credit: Freepik

सामग्री: -1 कप आटा, डेढ़ कप गुड़ का पाउडर, 1/2 कप घी, मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स 

Credit: Freepik

सबसे पहले कढ़ाही में आटे को ब्राउन कलर और खुशबू आने तक भून लें. 

Credit: Freepik

आटे को भूनते समय लगातार चलाते रहें और आंच धीमी रखें. जिससे इसमें गुठलियां ना बनें.

Credit: Freepik

दानेदार लड्डू का स्वाद बढ़िया लगता है, इसलिए गुड़ का पाउडर ही इस्तेमाल करें. 

Credit: Freepik

लड्डू का असली स्वाद ड्राई फ्रूट्स से आता है, लेकिन पहले उन्हें अच्छे से भूनकर दरदरा पीस लें. आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स को घी में भी रोस्ट करके पीस सकते हैं.

Credit: Freepik

अब भुने हुए आटे में ड्राई फ्रूट्स, घी और गुड़ का पाउडर एक साथ डालें. ध्यान रखें लड्डू बनाने के लिए इसमें गर्म घी ना डालें. नहीं तो उनका स्वाद बिगड़ सकता है. 

अब तैयार सामग्री को थोड़ा ठंडा करके लड्डू बनाना शुरू करें. सभी लड्डू बनने के बाद इन्हें एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें. 

Credit: Freepik

रोजाना आटे और गुड़ के बने इन लड्डुओं को खाने से सर्दियों में शरीर को भरपूर ऊर्जा और गर्मी मिलती है.