MixCollage 05 Dec 2024 09 46 AM 6154ITG 1733372267242

कमजोर हो रही हड्डियों में जान फूंक देगा इस चीज का लड्डू, इम्युनिटी भी करेगा बूस्ट

AT SVG latest 1

09 Dec 2024

By: Aajtak.in

image

ठंड का मौसम आते ही घरों में ड्राई फ्रूट्स से लेकर अलसी तक के लड्डू बनाए जाते हैं. 

Credit: AI

image

ये लड्डू आपकी मीठे की क्रेविंग शांत करने के साथ ही आपके शरीर को गर्म रखने का काम भी करते हैं. इनकी गर्म तासीर आपको मजबूती देती है और ठंडक भी नहीं लगने देती.

Credit: AI

image

इन्हीं लड्डुओं में से एक होता है गोंद का लड्डू, जो आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रखता है.  

Credit: AI

गोंद के लड्डुओं को सर्दियों में खाने के अनेक फायदे हैं, जो आज हम आपको बताएंगे. लेकिन इससे पहले जान लेते हैं इन्हें कैसे बनाया जाता है.

Credit: Instagram

गोंद के लड्डू बनाने के लिए आपको गोंद, 1 कप आटा, डेढ़ कप देसी घी, 1 कप पिसी चीनी, 1 कप कटे हुए काजू, 50 ग्राम कटे हुए बादाम, 50 ग्राम कटे हुए पिस्ता, 50 ग्राम तरबूज के बीज लेने होंगे.

Credit: AI

आप गैस पर कड़ाही चढ़ाएं और उसमें घी गर्म करें. घी गर्म होने के बाद उसमें गोंद डालें और मीडियम आंच पर उसे भूनें. जब गोंद का कलर हल्का ब्राउन हो जाए तो उसे अलग निकालकर रख लें.

Credit: AI

भुने गोंद को ठंडा होने के बाद मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें. थोड़े से घी में बाकी सभी ड्राई फ्रूट्स को भी हल्का भूरा होने तक भून लें और अलग रख लें.

Credit: AI

अब कड़ाही में दोबारा घी गर्म करें और उसमें आटा डालकर मीडियम आंच पर भूनें. लगातार चलाते हुए आटे को हल्का भूरे रंग का होने तक भून लें.

Credit: AI

अब आटा जब हल्का ठंडा हो जाए, तब उसमें गोंद और सभी ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिलाएं. इसमें स्वादानुसार पिसी चीनी मिलाएं और अच्छे से मिलाएं.

Credit: AI

घी के हाथ से इस मिश्रण के लड्डू बांधें. आपके गोंद के लड्डू तैयार हैं. 

Credit: AI

घी के हाथ से इस गोंद के लड्डू में कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो कमजोर हड्डियों को मजबूत करने का काम करते हैं. मिश्रण के लड्डू बांधें. आपके गोंद के लड्डू तैयार हैं.

Credit: AI

ये ना केवल हड्डियों को मजबूत करने बल्कि मसल पेन से बचने के लिए भी फायदेमंद होते हैं. सर्दियों में इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए भी लोग गोंद के लड्डू खाते हैं.

Credit: AI