मलाई से घी निकालना लगता है मुश्किल? जानें आसान तरीका

2 June 2023

Byline: Aajtak.in

अगर आप घर में दूध लेकर आते हैं तो रोज इसकी मलाई इकट्ठी कर लीजिए. 

How to make ghee from malai?

दूध से निकली मलाई को फ्रिज में स्टोर करके रखें. जब आधा या 1 किलो मलाई जमा हो जाए तब इसका घी निकालें.

Process to make ghee from malai

जब घी निकालना हो उससे थोड़ी देर पहले मलाई को फ्रिज से बाहर निकालकर रख लें ताकि मलाई रूम टेंपरेचर पर आ जाए.

Process to make ghee from malai

अब एक चम्मच दही को इस मलाई में डाल दें और थोड़ा सा फेंट लें. इसे फिर से ढककर एक घंटे के लिए रख दें.  

Process to make ghee from malai

अब मलाई को एक बाउल में निकालें और हल्का गर्म पानी डालते हुए अच्छी तरह फेंट लें.

Process to make ghee from malai

5 मिनट बाद मलाई और मक्खन अलग होने लगेगा. इस मक्खन को एक कटोरी में डालते जाएं.

Process to make ghee from malai

गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं और मक्खन डालकर गर्म करना शुरू करें. इसको चलाते हुए पकाएं.

Process to make ghee from malai

थोड़ी ही देर में घी अलग हो जाएगा. इसे छन्नी से छान लें. आपका घर का बना हुआ घी तैयार है.

Process to make ghee from malai