कॉफी जब तक झागदार ना बने पीने में मजा नहीं आता.
अक्सर हम यही सोचते हैं कि रेस्टोरेंट वाले लोग कॉफी में ऐसा क्या डालते हैं, जिससे कॉफी टेस्टी के साथ-साथ झागदार होती है?
अगर आप भी रेस्टोरेंट स्टाइल झागदार कॉफी घर में बनाना चहाते हैं तो इसके कई ट्रिक्स हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.
आइए जानते हैं झागदार कॉफी बनाने की परफेक्ट विधि.
आवश्यक सामग्री- कॉफी पाउडर,चीनी, पानी, दूध.
घर पर झागदार हॉट कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाल लें.
इसके बाद पानी, कॉफी पाउडर और चीनी को मिक्सी में डालें.
अब मिक्सी को 10-12 सेंकड तक घूमा लें.
उबले दूध में इस मिश्रण को डालें.
अब गैस को कम आंच पर कर लें. जब उबाल नीचे आ जाए तब गैस को बंद कर दें.
लीजिए तैयार है आपकी मशीन जैसी झागदार कॉफी.