सॉफ्ट और फ्लफी ऑमलेट बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका

8 February, 2022

नाश्ते में झटपट कुछ बनाना हो तो दिमाग में सबसे पहले ऑमलेट का ख्याल आता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर ऑमलेट फ्लफी और मुलायम ना बने तो स्वाद मजेदार नहीं लगता.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप अपना ऑमलेट फ्लफी बनाना चाहते हैं तो ये आसान ट्रिक्स आपके काम की हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑमलेट का बैटर तैयार करते वक्त उसमें थोड़ा सा दूध या क्रीम मिला लें, इससे गर्म पैन पर ऑमलेट तुरंत फूलने लगेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

गर्म तवे पर मक्खन में बुलबुले आने पर ही बैटर डालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे की सफेदी को अलग कटोरी में और जर्दी को अलग कटोरी में गाढ़ा फेटकर बैटर तैयार करने से भी ऑमलेट में फूलापन आता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप फूला हुआ ऑमलेट बनाना चाहते हैं तो फेटे हुए अंडे में सोडा वॉटर मिलाने से आपका काम बन सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कोशिश करें ऑमलेट बनाते वक्त ऊपर ज्यादा टॉपिंग ना करें, हल्की सामग्री से ऑमलेट आसानी से फूलता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

उम्मीद है अब आप फ्लफी ऑमलेट के ये टिप्स जरूर आजामएंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram
फूड की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More