ऐसे बनाइए खीरे का रायता

By: Pooja Saha 23rd July 2021

खीरे में पानी की मात्रा बहुत पाई जाती है और इसका सेवन बहुत गुणकारी माना जाता है.

खीरे का रायता बहुत ही आसानी से और कम समय में बनकर तैयार हो जाता है.

आइए जानते हैं खीरे का रायता बनाने की विधि...

सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.

अब खीरे को फेंटी हुई दही में अच्छे से मिलाएं.

इसमें नमक और काला नमक दोनों स्वादानुसार डालकर मिक्स करें.

ऊपर से लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और चाट मसाला डाल दें.

तैयार है खीरे का रायता. हरा धनिया डालकर साथ सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...