खीरा और नींबू दोनों ही सेहत के लिए बहुत जरूरी होते हैं.
इस पीने से शरीर के सारे टॉक्सिंस बाहर निकालने में मदद मिलती है.
आइए जानते हैं कुकुम्बर लैमनेड बनाने की विधि...
सबसे पहले खीरे को पानी से धोकर टुकड़ों में काट लें.
अब मिक्सर में खीरा और पुदीने की पत्ती डालकर अच्छ से पीस लें.
फिर इसमें नींबू का रस, लेमन जेस्ट और शक्कर डालकर दोबारा मिक्सी में चला लें.
तैयार है कुकुम्बर लैमनेड.
पुदीने के पत्तों से गार्निश कर, आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.