लोहे के तवे पर नहीं चिपकेगा डोसा, अपनाएं ये तरीका

8 March, 2022

साउथ इंडियन डिश डोसा को पूरे देश में लोग बड़े चाव से खाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

बाजार का डोसा खाने के साथ-साथ कई लोग इसे घर पर बनाना भी ट्राई करते हैं.

Pic Credit: Getty Images

अक्सर घर में डोसा बनाने वाला बड़ा तवा नहीं होता, ऐसे में लोग रोटी बनाने वाले तवे पर ही डोसा बनाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

लोहे के तवे पर डोसा बनाते वक्त कई लोगों की शिकायत होती है कि बैटर तवे पर चिपक जाता है.

Pic Credit: Getty Images

अगर आप भी लोह के तवे पर डोसा बना रहे हैं तो ये जरूरी टिप्स आपके काम आने वाली हैं.

Pic Credit: Getty Images

सामग्री-

1 कटोरी चावल, आधी कटोरी उड़द की धुली दाल, एक छोटा चम्मच मेथी दाना, आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 3 से 4 उबले हुए आलू, एक बारीक कटा टमाटर, एक बारीक कटा हुआ प्याज, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा हरा धनिया, एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर, आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, एक छोटा चम्मच राई, 10 से 15 कड़ी पत्ते, तलने के लिए तेल

Pic Credit: Getty Images

सबसे पहले उड़द दाल, मेथी और चावल को 2-3 घंटे पानी में भिगोने के बाद मिक्सी मे मोटा पीस लें.

Pic Credit: Getty Images

अब चावल दाल के पेस्ट में बेकिंग सोडा डालकर एक गर्म जगह पर 6-8 घंटे के खमीर उठने के लिए रख दें.

Pic Credit: Getty Images

अब एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल गर्म करके राई, कढ़ी पत्ता, हरी मिर्च, प्याज, डाल कर भून लें फिर टमाटर, लाल मिर्च, हल्दी, अमचूर, और नमक डालकर टमाटर नर्म होने तक पकाएं.

Pic Credit: Getty Images

फिर उबले आलू डालकर 5 मिनट तक और पकाएं उसके बाद मसाले पर हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें.

Pic Credit: Getty Images

मसाला बनाना के बाद डोसा बनाने के लिए अब पेस्ट में नमक डालें और तवे को गर्म करके 1 छोटी चम्मच तेल तवे पर फैला लें.

Pic Credit: Getty Images

टिप्स- धीमी आंच में तवा गर्म करके एक चम्मच तेल पूरे तवे पर लगा लें और जैसे ही हल्का धुंआ आने लगे तब गैस बंद कर दें. ऐसा करने से तवा नॉन स्टिक जैसा तैयार हो जाएगा.

Pic Credit: Getty Images

अब एक छोटी कटोरी से तवे पर डोसे का पेस्ट डाल कर पेस्ट को गोल शेप में बिल्कुल पतला फैला लें, फिर 2 छोटे चम्मच तेल लेकर तवे पर डोसे के चारों तरफ डालें.

Pic Credit: Getty Images

डोसे को मध्यम आंच पर सेक लें, जब डोसा ऊपर से सिका दिखने लगे तब उस पर 2 से 3 चम्मच आलू का मसाला डाल दें और डोसा किनारों से चम्मच से मोड़ लें.

Pic Credit: Getty Images

ध्यान रखें दूसरा डोसा बनाने के लिए तवे को गीले कपड़े से पोछ लें ताकि तवा ज्यादा गर्म ना रहे, अगर तवा गर्म रहेगा तो दूसरे डोसे को तवे पर फैला नहीं पाएंगे.

Pic Credit :Freepik

मसाला डोसा बन कर तैयार है इसे  सांभर, मूंगफली या नारियल की चटनी के साथ खाएं.

Pic Credit: Freepik