ऐसे बनाइए कोल्ड कॉफी

By: Pooja Saha 15th July 2021

कोल्ड कॉफी पीने में बहुत अच्छी लगती है. 

आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप इसके स्वाद को और भी मजेदार बना देता है. 

आइए जानते हैं कोल्ड कॉफी बनाने की विधि.

सबसे पहले धीमी आंच में एक बर्तन में पानी, कॉफी पाउडर और कोको पाउडर डालकर 2 मिनट तक उबाल लें.

 कॉफी वाले पानी में चीनी मिलाकर एक मिनट और उबालें या बस चीनी घुलने तक उबालें. फिर आंच बंद कर दें.

अब एक एयर टाइट बोतल में कॉफी वाला मिक्सचर डालें और ढक्कन लगाकर मिक्सचर को अच्छी तरह 2 से 3 मिनट तक शेक करें.

अब मिक्सर जार में ठंडा दूध डालकर उसमें कॉफी मिक्सचर मिलाकर, मिक्सी में 3 से 4 बार चलाकर फेंट लें.

तैयार है कोल्ड कॉफी. आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप के साथ सर्व करें.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...