कुकीज तो हर किसी को खाना पसंद होता है.
ऐसे में आपने भी मार्केट से खरीदकर कुकीज तो कई बार खाई होगी, लेकिन आज हम बता रहे हैं चॉकलेट चिप्स कुकीज की रेसिपी जिससे आप आसानी से अपने घर पर कुकीज बना सकती हैं.
सबसे पहले माइक्रोवेव को 180 डिग्री पर प्री-हीट कर लें.
एक बड़े बाउल में सभी चीजों को एकसाथ अच्छे से मिक्स कर लें.
इसके बाद एक बड़े चम्मच की मदद से बेकिंग शीट पर तैयार मिक्स को कुकीज की शेप में डाल दें.
कुकीज को 8-10 मिनट तक प्री-हीटेड माइक्रोवेव में बेक कर लें.
तय समय के बाद इन्हें निकालकर ठंडा कर स्टोर कर लें.
तैयार है चॉकलेट चिप्स कुकीज.