बाजार से खरीदते हैं चिली फ्लेक्स-ऑरिगेनो? घर पर आसानी से यूं करें तैयार

Aajtak.in

25 August 2023

इटैलियन खानों की जान चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो ने भारतीय किचन में भी अपनी पैठ बना ली है. लोग इन्हें मैगी से लेकर पराठे बनाने तक में भी इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन अगर आप भी इन्हें बाजार से महंगी कीमत में खरीदते हैं तो हम आपके लिए इनकी आसान रेसिपी लेकर आए हैं.

सबसे पहले चिली फ्लेक्स बनाने के लिए आपको 50 ग्राम सूखी लाल मिर्च लेनी है. इसका तरीका ये है कि आप लाल मिर्च को 1 से 2 घंटे के लिए कड़ी धूप में सुखा दें.

Chilli Flakes Recipe

मिर्च सूख जाने के बाद आसानी से चिली फ्लेक्स बनाने में मदद करेगी. इसके बाद मिर्च को बीच में से तोड़कर सारे बीज अलग कर लें.

Chilli Flakes Recipe

अब छिलकों को एक पॉलीथीन में डालकर क्रश कर लें. अब इन दोनों को एक साथ मिला दें. इन आसान स्टेप से आप घर पर ही चिली फ्लेक्स बना सकती हैं.

Chilli Flakes Recipe

घर पर ऑरिगैनो बनाने के लिए आपको बस एक ही सामग्री की जरूरत होगी और वो है अजवाइन के पत्ते. ये आपको बहुत ही आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे. 

Oregano at Home

आप घर पर अजवाइन का पेड़ भी लगा सकती हैं जो बहुत ही आसानी से लग जाता है.

Oregano at Home

ऑरिगेनो बनाने के लिए आप अजवाइन के पत्ते लें और उसे सबसे पहले धोकर धूप में सुखा लें. उसके बाद इसे गर्म तवे पर पलट-पलट कर अच्छे से सेकें, जिससे ये ड्राई हो जाएं.

Oregano at Home

जब ये पत्ते ड्राई हो जाएं तो आप इसे अपने हाथों से चूरा कर लें. आपका ऑरिगेनो तैयार है.

Oregano at Home