बरसात के मौसम में अक्सर ब्रेड पर फफूंदी लगने लगती है.
फ्रिज में रखी हुई ब्रेड भी कई बार खराब हो जाती है.
हम आपको ब्रेड को फ्रेश रखने के टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप ब्रेड को फफूंदी से बचा सकते हैं.
ब्रेड को हमेशा नॉर्मल टेम्परेचर पर ही स्टोर करें.
जब भी ब्रेड पैकेट से निकालें तो कोशिश करें कि हाथ गीले न हों.
इसके साथ ही गीली जगह पर भी ब्रेड को न रखें, इससे फफूंदी लगने का खतरा बढ़ जाता है.
एक बार ब्रेड का पैकेट खोल लें तो उसे ज्यादा देर तक बाहर खुला छोड़ने के बजाए जिप पैकेट में बंद करके रखें.
खुली हुई ब्रेड को आप फॉयल पेपर में फोल्ड करके भी रख सकते हैं.
ब्रेड के पैकेट को गर्म जगह, सीधी धूप से दूर रखें.