20 Feb 2023 By: Aajtak.in

चुटकियों में यूं बनाएं वजन घटाने वाला तेजपत्ते का पानी 

Bay Leaf Water

तेजपत्ते का इस्तेमाल अक्सर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है.

क्या आप जानते हैं अजवाइन की तरह तेजपत्ते का पानी भी सेहत के लिए फायदेमंद हैं.

तेजपत्ते के पानी का सेवन करने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है. 

वजन घटाने के लिए तेजपत्ते के पानी का सेवन करना चाहिए. आइए जानते हैं तेजपत्ते का पानी बनाने का सही तरीका...

एक पैन में 1 गिलास पानी गर्म करें. इसमें 2 तेजपत्ता आधा एक चुटकी दालचीनी पाउडर डालकर ढककर पकाएं. 

पानी में उबाल आने के बाद गैस को बंद कर दें. 8-10 बूंद नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाएं.

इसे कप या गिलास में छानकर गुनगुना ही पिएं. खाली पेट इसका सेवन अधिक फायदेमंद है.