हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए बढ़िया ऑप्शन है बनाना टोस्ट

By: Pooja Saha 10th August 2021

बनाना टोस्ट एक ऐसी डिश है जिसे आप झटपट बना सकते हैं.

बनाना टोस्ट सेहत के लिए लिहाज से परफेक्ट नाश्ता है. 

आइए जानते हैं हेल्दी बनाना टोस्ट बनाने की विधि...

सबसे पहले मीडियम आंच पर एक तवे पर दोनों ब्रेड स्लाइस रखकर सेंक लें.

अब इन्हें एक प्लेट पर निकालकर रखें .

फिर दोनों पर एक-एक चम्मच पीनट बटर लगा लें.

अब इन पर बनाना स्लाइस रखें और मूंगफली के दाने डालें.

तैयार है बनाना टोस्ट. पूरे परिवार संग खाइए और खिलाइए.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...